Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

सीसीटीवी में कैद चोरों का करतूत : चार बंद मकानों को बनाया निशाना, बेखौफ चोरों के आतंक से लोगों में खौफ

Varanasi : शहर में चोरी की घटना रुकने का नाम ले रही। चोर आए दिन चोरी की घटना को अंजाम देते है और पुलिस जांच में जुटी रहती है। ताजा मामला लालपुर थाना अंतर्गत हुकुलगंज नईबस्ती का है जहां बीती रात चोरों ने एक साथ चार बंद मकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। भुक्तभोगियों से के मुताबिक क्षेत्र में आए दिन रात के समय छोटी-मोटी चोरियां होता रहती है। बीती रात की घटना से क्षेत्रीय लोग डर गए है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस तरीके से चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है इससे यह लगता है कि चोरों में पुलिस का खौफ नहीं है। पुलिस की सुस्ती के कारण चोरों की मस्ती है। बीती रात भी चार मकानों में चोरी हुई। चोरों ने जिस मकान में जो भी सामान पाया उसको उठा ले गया। एक मकान के मकान मालिक का कहना था की उनके घर से करीब 5 हजार रुपये तक के समान चोर उठा ले गए। मेन दरवाजे के साथ अंदर के दरवाजों को भी तोड़ दिया और रखे समान उठा ले गया। वहीं एक और घटना मे पीड़ित टेंपो चालक है। उसके अनुसार उसके पीतल के बर्तन के साथ कुछ नगद रुपया था जो गायब है। घर का सारा सामान विखरा हुआ था। चोरों के करतूतों का वीडियो सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया है। रात्रि में ही लोगों ने 112 नंबर पर फोन कर चोरी की सूचना पुलिस को दी। रात्रि में ही मौके पर पहुंचे 112 नंबर फैंटम और थाने की टीम ने मौके का मुआयना कर वापस लौट गए। पीड़ितों ने थाने पर तहरीर दी है।

You cannot copy content of this page