अनूठा होगा बनारस का हवाई अड्डा : रनवे के नीचे से गुजरेगी टनल, विस्तारीकरण के लिए एयरपोर्ट अथारिटी और शासन के बीच चल रहा संवाद
Varanasi : बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए अब एयरपोर्ट अथॉरिटी नया प्लान बनाएगी। पहले से तैयार दो कार्ययोजनाओं को समाहित करते हुए सुपर रनवे के साथ ही कारगो टर्मिनल को भी इसमें शामिल किया जाएगा।
आगामी 50 साल बाद के बनारस को ध्यान में रखते हुए यह योजना बनाई जाएगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी की विस्तृत कार्ययोजना के बाद जिला प्रशासन नए सिरे से सर्वे भी कराएगा।
दरअसल, वाराणसी एयरपोर्ट पर बोईंग सहित अन्य बड़े विमानों के लैंडिंग और टेक ऑफ के साथ ही निर्यात की सुविधाओं के लिए विस्तार की योजना बनाई गई है। पिछले सप्ताह एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों और मुख्य सचिव डा. दुर्गाशंकर मिश्र के साथ हुई बैठक में नए सिरे से प्लान बनाने पर सहमति बनी है।
इसमें बनारस की व्यवसायिक और औद्योगिक गतिविधियों में भविष्य की संभावनाओं के आधार पर एयरपोर्ट को सभी सुविधाओं से युक्त करने की योजना पर चर्चा भी थी। इसमें विमान यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए कनेक्टिविटी और विमानों की संख्या बढ़ाने के साथ ही आयात-निर्यात सुविधाओं के लिए संसाधन विकसित करने पर सहमति भी बनी।