Crime Varanasi 

छत तोड़ने का आरोप : दुकानदार ने पुलिस आयुक्त से की शिकायत, न्यायालय में चल रहा है मुकदमा

Varanasi : लंका थाना क्षेत्र के माधव मार्केट स्थित मेडिकोना मेडिकल और जनरल स्टोर्स के दुकान की छत तोड़ देने का आरोप दुकानदार ने लगाया है। दुकानदार दिनानाथ केशरी ने आरोप लगाया है कि शनिवार की रात तकरीबन 10 बजे दुकान बंद कर वह घर चले गये।

पुलिस आयुक्त को दिए गए शिकायती पत्र में उन्होंने लिखा है कि रविवार की सुबह जब दुकान खोले तो देखा दुकान का छत तोड़ दिया गया है। दुकान में छत का मलबा गिरने के कारण दुकान में रखी दवा मलबे में दबने ले खराब हो गई।

दुकानदार ने थाने पहुंच कर पुलिस से शिकायत की। इलाकाई पुलिस को उन्होंने बताया कि किरायेदारी का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। सप्तम अपर सिविल जज (जूडि) वाराणसी की अदालत से स्टे आर्डर मिला है। न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुये रात के अधेरे में मेरे दुकान का छत तोड़ दिया गया।

दुकानदार ने थाने में भी लिखित तहरीर दिया है। इलाकाई पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page