Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट 

मनबढ़ों ने मड़ई में आग लगा दी : महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Varanasi : मंडुवाडीह थानांतर्गत भुल्लनपुर निवासिनी सूरज कली, पत्नी स्वर्गीय लक्ष्मी प्रसाद की मड़ई को शनिवार की रात कुछ लोगों द्वारा आग लगा दिया गया। सवादिनी सूरज कली के अनुसार शनिवार की रात वह अपने घर पर सोई हुई थी कि रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे कमला, शंभू सहित अन्य कुछ लोग आए और मेरी मड़ई को आग के हवाले कर भाग गए। महिला का कहना है कि कमला व शम्भु से मेरा जमीन सम्बन्धि विवाद चल रहा है। रविवार को जमीन सम्बंधि विवाद में दोपहर को जब पुलिस आई थी तो पुलिस के सामने ही विपक्षीगण द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी गई और गाली गलौज की गई। सूरज कली की तहरीर पर मंडुवाडीह पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है।

You cannot copy content of this page