महिला का मोबाइल झपटकर फरार हो गया बाइक सवार : लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
Varanasi : लंका थाना क्षेत्र के नारिया तिराहा के समीप बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार की देर रात पैदल जा रही महिला का मोबाइल छीनकर सुन्दरपुर की तरफ भाग निकला। महिला दौड़कर मोटरसाइकिल को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों युवक मोटरसाइकिल लेकर भाग गए।महिला के मुताबिक वह पुलिस को सूचना देने के लिए नरिया तिराहा पर पहुंची लेकिन वहां कोई पुलिसकर्मी नहीं मिला।राहगीरों ने जब महिला को रोते देखा तो पुलिस को सूचना दी।मौके पर लंका और चितईपुर थाने की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। महिला बिना कोई तहरीर दिए अपने घर वापस लौट गई। महिला करौंदी की रहने वाली बताई जा रही है।