Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

चार लोगों को कुचल कर गड्ढे में पलटी कार : मां-बाप और दो बच्चों की मौत, इतने लोग जख्मी

Varanasi : सारनाथ थाने के सिंहपुर बाईपास पर रिंग रोड के पास रविवार की दोपहर बाद बेकाबू कार ने एक ही परिवार के चार लोगों को कुचल दिया। दुर्घटना करने वाली कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में हृदयपुर गांव निवासी पुल्लू, उनकी पत्नी इंद्रावती और उनके दो बच्चों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। कार चालक सहित तीन और लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कहा जा रहा है दो की हालत चिंताजनक है। जानकारी के मुताबिक, पुल्लू पत्नी और दो बच्चों के साथ सिंहपुर बाईपास पर सड़क के किनारे खड़े होकर कहीं जाने के लिए आटो रिक्शा का इंतजार कर रहे थे। संदहां की ओर से तेज रफ्तार में आई बेकाबू कार चारों को रौंदते हुए गड्डे में पलट गई। हादसे में कार के चालक सहित तीन लोगों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उधर, पुल्लू के घरवालों को पता चला तो कोहराम मच गया। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की जानकारी मिलते ही लोगों के होश उड़ गए।

You cannot copy content of this page