पॉलिथीन के थैले लदे मालवाहक को जब्त किया गया : नाविकों को CNG इंजन लगवाने के निर्देश
Om Prakash Chaudhari
Varanasi : नगर आयुक्त प्रणय सिंह और अपर नगर आयुक्त द्वितीय राजीव कुमार राय के निर्देश पर नगर निगम प्रवर्तन दल ने शिवपुर क्षेत्र के दुर्गा नगर कॉलोनी से मार्ग में कबाड़ी का सामान रखने से मार्ग अवरुद्ध होने की शिकायत मिलने पर अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंचकर कबाड़ी को सख्त चेतावनी देते हुए सारा अतिक्रमित समान हटवाते हुए मार्ग खाली करवाने के साथ ही जुर्माना वसूला।
प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण अमित शुक्ला के निर्देश के अनुपालन में टीम ने प्रह्लाद घाट स्थित राज स्पोर्टिग क्लब के बरामदे में अवैध रूप से लगाई गई जाली को हटाने के लिए स्पोर्टिगं क्लब के सदस्यों को निर्देशित किया। आदमपुर जोन जोनल अधिकारी राजेश अग्रवाल के निर्देश पर खिड़किया घाट और भैसासुर घाट पर आदमपुर जोन के आरआई राजबली के साथ नाविकों को सीएनजी इंजन लगवाने के लिए नगर आयुक्त के निर्देश का हवाला देते हुए जानकारी दी।
हैदराबाद गेट के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा नाली और सड़क पर अतिक्रमण से मार्ग अवरुद्ध होने पर प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण अमित कुमार शुक्ला के निर्देश पर दल ने क्षेत्र में घोषणा करते हुए तमाम दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर मार्ग खाली करवाया।
दशाश्वमेध जोन कर अधीक्षक और राजस्व निरीक्षक के अगुआई में टीम ने दशाश्वमेध घाट पर नाविकों के लाइसेंस का जांच किया। बचे हुए नाविकों को 2 दिन के अंतराल में लाइसेंस चेक कराने के लिए निर्देशित किया।
प्रतिबंधित प्लास्टिक के कैरी बैग से लदे थ्री व्हीलर को टीम ने भोजूबीर तिराहे के पास पकड़ा। अग्रिम कारवाई के लिए प्रतिबंधित पॉलिथीन से लदे थ्री व्हीलर को दल ने नगर निगम परिसर में खड़ा किया है। अभियान के दौरान 18200 रुपये जुर्माना वसूला गया।





