महिला दर्शनार्थी की चेन उचक्कों ने उड़ाया : सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया, पुजारियों ने ये आरोप लगाया
Varanasi : दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर में दर्शन-पूजन करने के लिए पति अनुराग मिश्रा के साथ पहुंची बबिता मिश्रा के गले से मंदिर के भीतर से उचक्कों ने चेन उड़ा दिया। दर्शन-पूजन करने के बाद परिक्रमा करते समय गले से चेन गायब देख महिला हैरान हो गई।

महिला के पति ने तत्काल चेन गायब होने की सूचना दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी को दी। सूचना पर चौकी प्रभारी ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। महिला शिवपुर खुशहाल नगर इलाके की रहने वाली थी।

मंदिर के पुजारियों का आरोप है कि मंदिर की सुरक्षा में एक हेड कांस्टेबल, दो कांस्टेबल, दो महिला सिपाही और दो होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है। इसके बाद भी प्रतिदिन दर्शनार्थियों का पर्स, मोबाइल और चेन चोरी होता रहता है। ड्यूटी पर आने के पुलिसकर्मी बैठ कर मोबाइल चलाते हैं।