दर्शन करने मंदिर गई बुजुर्ग महिला की चेन गायब : पति ने पुलिस को बताया, सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर ये मिला
Varanasi : शिवपुर थाना क्षेत्र के नटिनिया माई मंदिर में दर्शन करने गई बुजुर्ग महिला की सोने की चेन किसी ने उड़ा दिया। खुशहाल नगर निवासिनी 62 साल की शीला सिंह ने बताया कि वह शनिवार को पूजा करने नटिनिया माई मंदिर दर्शन करने गई थी।
मंदिर में काफी भीड़ थी। एक महिला उन्हें बार-बार धक्का दे रही थी। थोड़ी देर बाद उसने देखा कि उनके गले से सोने की चेन गायब है। लाकेट टूट कर मालाफूल के डलिया में फंसा हुआ है।

महिला के पति प्रेम शंकर सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी। चांदमारी चौकी इंचार्ज ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला लेकिन कुछ खास जानकारी हाथ नहीं लगी।