Varanasi : मंगल को काशीवासियों का मंगल
जिला प्रशासन के हरि झंडी का इंतजार
सीईओ ने दिए संकेत, 9 जून से शुरू हो सकता काशी पुराधिपति का दर्शन
Varanasi: कोरोना संक्रमण के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए बंद काशी पुराधिपति के पट खुलने की सूचना मिलते श्रद्धालुओं की उत्सुकता अपने नाथ के दर्शन के लिए बढ़ती जा रही है। धर्मनगरी अपने आप को भोले के हवाले करने को लालायित है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह से 9 जून से मन्दिर खुलने के संकेत दिए है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अनुमति का इंतजार है। सोमवार शाम तक आदेश आ जायेगा तो मंगलवार की भोर में मंगला आरती के बाद दर्शन के लिए पट खोल दिया जाएगा।
कोविड-19 से बचाव का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। दो दो मीटर की दूरी पर गोले बनाये गए है। जिससे की भक्तों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सकें। एक बार मे पांच भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा। गर्भगृह में प्रवेश वर्जित होगा। केवल झांकी दर्शन कराया जाएगा। मंदिर में दर्शन को जाने वाले दर्शनार्थियों को घंटा बजाने की इजाज़त नही होगी। मंदिर में माला-फूल, दुग्ध प्रसाद भगवान को अर्पण कर सकते है लेकिन मंदिर से प्रसाद नही मिलेगा।श्रद्धालुओ को मंदिर के दीवार, रेलिंग, दरवाजा और किसी देव विग्रह को स्पर्श करने की अनुमति नही होगी। पुजारियों को भी निर्देश दिया गया है कि वह भक्त अपने हाथ तिलक नही लगाएंगे।
दर्शन करे बाबा के अलौकिक आरती का
विडियो साभार:- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ के इंस्टाग्राम से