मुकदमा कायम कराने के लिए भटक रहा था शिकायतकर्ता : ACP ने FIR लिखने का निर्देश दिया, है ये माजरा
Varanasi : भेलूपुर के आशुतोष नगर कॉलोनी में रहने वाले आइसक्रीम विक्रेता राजेंद्र शाह की गुजरे 26 अप्रैल की रात घर वापस लौटते वक्त लंका माधव मार्केट के मोड़ पर खड़े पांच युवकों ने गालियां देते हुए पिटाई कर दी थी। साथ मौजूद 15 वर्षीय बेटे ने बीच बचाव किया तो उसकी भी पिटाई की गई थी।
वहां मौजूद कुछ लकड़ों ने हस्तक्षेप कर बाप बेटे को बताया था। हमले की घटना बगल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शिकायतकर्ता लंका थाने और नगवा पुलिस चौकी पर गया।

आरोप है, सुनवाई नहीं हुई। गुजरे 30 अप्रैल को एडिशनल पुलिस कमिश्नर सुभाष चंद्र दुबे से मिलकर शिकायत की।
घटना को संज्ञान में लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने लंका पुलिस को मुकदमा कायम कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आरोप है कि इसके बावजूद वह मुकदमा दर्ज कराने के लिए लंका थाने का चक्कर लगाता रहा। कार्रवाई नहीं होने पर राजेंद्र ने एडिशनल सीपी के आदेश की कॉफी लेकर एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह से मुलाकात की। एसीपी भेलूपुर ने शिकायत पत्र देखने के बाद लंका पुलिस को मुकदमा कायम करने का निर्देश दिया।