Breaking Lucknow Politics Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

बरसात से टेंट सिटी का हाल खस्ता : अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तंज कसा- समापन पर कौन आ रहा है?

Varanasi : करोड़ों रुपये खर्च कर वाराणसी में गंगा पार रेती पर विकसित की गयी टेंट सीटी का हाल बीती रात हुई बारिश ने बेहाल कर दिया। मूसलाधार बारिश और तेज हवा ने करोड़ों रुपये के लग्जरी कॉटेज को पल भर में हवा कर दिया। इससे इस कॉटेज में रुके पर्यटकों में हड़कंप मचा रहा तो टेंट सिटी की बुकिंग भी रोक दी गयी है। इधर, टेंट सिटी की अस्त-व्यस्त सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी तंज कसा है।

टेंट सिटी के कई कॉटेज बीती रात हुई बारिश और तूफान में उड़ गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर आयी तस्वीरों को कई लोगों ने ट्वीट किया है। वहीं टेंट सिटी के इस हाल पर तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘इसका उद्घाटन करने बड़े बड़े आए थे.. समापन पर कौन आ रहा है?

मंगलावर की रात हुई बारिश ने टेंट सिटी पर कहर बरपाया। तेज पानी और हवा में कई लग्जरी विला धराशायी हो गए तो सुरक्षाकर्मियों के लिए लगे टेंट उड़ गए। इस दौरान टेंट सीटी में रुके एक बंगाली परिवार के कुछ सदस्य घायल भी हुए। फिलहाल टेंट सिटी की सभी बुकिंग कैंसिल करते हुए नयी बुकिंग भी बंद कर दी गयी है। अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। कई मेहमानों को शिफ्ट किया गया है।

You cannot copy content of this page