Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

बावर्ची ने की खुदकुशी : बच्चों को लेकर पत्नी गई है मायके, भाइयों के शोर मचाने पर लोगों को जानकारी हुई

Varanasi : लोहता थाना क्षेत्र के रहीमपुर मोहल्ल् में शादी-विवाह में बावर्ची का काम करने वाले एक व्यक्ति ने फंखे में फांसी लगाकर जान दे दी। लोहता रहीमपुर निवासी निहालुद्दीन (38) शुक्रवार की शाम अपने कमरे गया।

अंदर से दरवाजा बंद करके कमरे में लगे पंखे में रस्सी डालकर फांसी लगा लिया। घंटो बाद जब कमरे से बाहर नही निकला तो उसके भाइयों ने कमरे में झांक कर देखा तो निहालुद्दीन फांसी लगा चुका था। शोर शराबा सुनकर लोग कमरे के पास पहुंचे। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर शव को नीचे उतारा।

मृतक के भाई ने बताया कि एक हफ्ते से नेहालुद्दीन की पत्नी सबीना अपने तीनों बच्चो को लेकर अपने बहन के घर हैदराबाद शादी में चली गई है। मृतक के दो बेटे मोहम्मद जैन, मोहम्मद अयान,व एक बेटी तश्मीना 8 वर्ष हैं। बताया कि मृतक कुछ दिनों से तनाव में रहता था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

You cannot copy content of this page