#Covid_19 : हाल ए दिल! डर जता नहीं सकतें, दर्द बता नहीं सकते
#Varanasi : प्रदेश सहित जिले में कोविड-19 (#Covid19) वायरस का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले दिनों शकवश क्वॉरेंटाइन हुए सिगरा थाने के नगर निगम पुलिस चौकी के एक सब इंस्पेक्टर सहित सात पुलिसकर्मियों की कोरोना (Coronavirus) जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी मिलते ही जिले के पुलिसकर्मियों के पेशानी पर बल पड़ गया। सिगरा थाने के पुलिसकर्मियों के होश फाख्ता हो गयें हैं।
पुलिसकर्मियों के संक्रमित हो जाने पर नजर घुमाएंगे तो पता चलेगा कि उन्हें लॉकडाऊन का पालन कराना उतना कठिन नहीं है जितना गरीब तबके को राशन भोजन बांटते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना। सिगरा थाने के एक पुलिसकर्मी का शुरू से कहना था की भोजन पैकट बांटते वक्त बड़ी अव्यवस्था फैल जाती है। लोग भोजन पैकेट जल्दी पाने के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए पुलिसकर्मियों से सटते जाते हैं। लाख समझाने डांटने-फटकारने पर भी लोग नहीं मानते। हमारी जिम्मेदारी है, इसलिए हम उन्हीं के बीच में रोज वही भोजन बाटने का क्रम दोहराते हैं। ऐसे में संक्रमित होने का डर था, वही हुआ।
नगर निगम पुलिस चौकी सहित सभी चौकियों-बीटों के पुलिसकर्मियों का थाने पर आना-जाना, मिलना-जुलना लगा रहता है। ऐसे में हम सब के मन मस्तिष्क पर तनाव बना रहेगा। मगर हम अपनी व्यथा किससे कहें, डर जता नहीं सकते, दर्द बता नहीं सकते।