खेत में पड़ी थी नवजात बच्चे की लाश, इस तरह से पुलिस तक पहुंचा प्रकरण
वाराणसी। प्रहलादपुर गांव में नवजात शिशु की लाश मिली। बुधवार को सुबह नवजात की लाश मिलने पर गांव में तरह-तरह की चर्चा थी। नवजात की लाश खेत में पड़ी थी। पता चलने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए।
सुबह तकरीबन आठ बजे दिव्यांशु मिश्रा अपने गेहूं के खेत में पहुंचे। उन्हें नवजात की लाश दिखी। जानकारी फूलपुर पुलिस को दी गई। करखियाव चौकी इंचार्ज आर.पी सिंह मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर सरवर अली ने बताया कि बच्चे की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अनुमान है कि बच्चे की लाश को कुत्ते खींचकर यहां तक लाए थे।