पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश : नहीं हुई थी शादी, घर से था गायब, लोगों के बताने पर पुलिस पहुंची
Sanjay Pandey
Varanasi News : टेंगरा मोड़ के पास एक बगीचे में बच्चा आम के पेड़ से गमछे के सहारे लटकता हुआ युवक का शव देख चिखने लगा। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों की सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने शव को निचे उतारा।

थोड़ी देर में मौके पर परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रमना (बनपूरवा) निवासी रामबली पटेल खेतिहर हैं। इनके चार पुत्रों में तीसरे नंबर का पुत्र नुबुल पटेल (28) पिता के साथ खेत में काम करता था। परिजनों ने बताया कि नुबुल कुछ महिने से मानसिक रूप से डिस्टर्ब रहता था। अक्सर घर से गायब रहता था।

इधर भी करीब एक महीने से घर से गायब था। परिजनों खोजबीन शुरू की तो पता लगा कि वह टेंगरा मोड़ पर मदनपुरा निवासी एक व्यक्ति के खाली प्लाट में बने कमरों में रहकर खाना बनाता और कमा लेता था।

सोमवार सुबह उसकी मां गुलाबो देवी बेटे से मिलने पहुंची तो बेटे के फांसी लगाने की जानकारी हुई। युवक की शादी नहीं हुई थी।