घर से नाराज होकर निकले युवक की गंगा में लाश मिली : हाईवे पर खड़ी थी बाइक, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर परिवार के लोग खोज रहे थे
Varanasi : घर से नाराज होकर बाइक से निकले युवक की लाश गंगा में मिली। परिवार के लोगों ने तलाश करने के बाद युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस युवक को खोज रही थी। पुलिस का कहना है कि युवक की बाइक भी बरामद कर ली गई है।
दरअसल, गौर (मिर्जामुराद) के रहने वाले विनय सिंह उर्फ गुड्डू को एक बेटी और दो बेट थे। घर से नाराज होकर 15 अप्रैल को विनय का बड़ा बेटा पुष्पेंद्र सिंह (26) अपना मोबाइल घर पर छोड़ कर अपाचे बाइक लेकर निकला। शाम तक जब वह नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की।
दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिला तो अगले दिन 16 तारीख को मिर्जामुराद थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मिर्जामुराद पुलिस और परिवार के लोग तलाश करते रहे। इस बीच सोमवार की शाम पता चला कि टेंट सिटी के नजदीक (हरिश्चंद्र घाट के उस पार) गंगा में एक युवक की लाश पड़ी है। रामनगर पुलिस पहुंची। डेड बॉडी को पानी से बाहर निकलवाया।
हाईवे पर मिली बाइक
इंस्पेक्टर रामनगर भरत उपाध्याय ने बताया कि युवक की बाइक हाईवे पर मिली है। कस्बा चौकी इंचार्ज शिव सहाय ने लाश और बाइक को कब्जे में लेने के साथ मिर्जामुराद पुलिस से संपर्क किया। मंगलवार की दोपहर जानकारी मिलने पर परिवार के लोग बेसुध हाल में रामनगर स्थित एलबीएस हॉस्पिटल पहुंचे। पंचायतनामा भरकर पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। पुष्पेंद्र जब घर से निकला था तो उसके शरीर पर हरा पैंट और क्रीम शर्ट थी।