Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

कमरे के फर्श पर मिली मालवाहन ड्राइवर की लाश : पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाया, दो तरीके की बात सामने आई, वजह जानने के लिए PM रिपोर्ट का इंतजार

Varanasi News : मालवाहट चालक की लाश घर के एक कमरे के फर्श पर पड़ी मिली। घटना सोएपुर के ओमनगर कॉलोनी की है। मरने वाले ड्राइवर के चेहरे और गले पर काला निशान पड़ा था। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है।

कहा जा रहा है कि ओमनगर कॉलोनी में रमाशंकर पटेल का मकान है। बेटे सुनील पटेल (24) और दिलीप पटेल की बांस-बल्ली की दुकान है। दोनों मकान निर्माण में बांस-बल्ली किराए पर देते थे। सुनील मालवाहक का ड्राइवर था।

मालवाहक गाड़ी से वह भाड़े पर बांस-बल्ली पहुंचना था। मंगलवार की रात वह घर पहुंचा। कमरे में जाकर सो गया। सुबह कुछ लोग बांस-बल्ली लेने के लिए पहुंचे। सुनील का मोबाइल न रिसीव होने पर कॉल कर दिलीप को जानकारी दी।

दिलीप उसे जगाने गया तो देखा सुनील की लाश जमीन पर पड़ी है। दिलीप ने शोर मचाना शुरू किया। पिता पहुंचे। बताया कि लाश गमछे के सहारे फंदे से लटकी थी। उसी ने नीचे उतारा और बाहर चला गया।

पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के संबंध में दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी।

You cannot copy content of this page