Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

नाले में उतराया मिला था बच्ची का शव : जानकारी पर घटनास्थल पहुंचे जिलाधिकारी, दिया निर्देश

Varanasi : जैतपुरा थाना क्षेत्र के हिदायत नगर में सोमवार को रहस्यमय ढंग से लापता चार वर्षीया बच्ची की लाश नाले में मिली थी। मामले का संज्ञान जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने लिया है।

सामचार पत्रों में छपी खबर देख बुधवार को डीएम हिदायत नगर पहुंचे। वह वरुणा कारीडोर के किनारे उस स्थान पर गये बच्ची की डूबने से मौत हुई थी। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग, जल संस्थान, गंगा प्रदूषण, बन्धी प्रखण्ड व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर बुलवाया। उन्होंने फैले हुए सीवर के पानी की समस्या का कारण जाना और महाप्रबंधक जल कल से सीवर लाइन के प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने जाम व क्षतिग्रस्त सीवर के साथ सभी सीवर लाइनों को गंगा प्रदूषण के विशेषज्ञ के सहयोग से मरम्मत कराने हेतु विस्तृत परियोजना का इस्टीमेट तैयार कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम के अधिकारी को घटना स्थल के आसपास की बस्ती में फैली गन्दगी की सफाई कराने का भी निर्देश दिया। इस दौरान एडीएम सिटी, एसडीएम सदर, तहसीलदार सदर सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी रहे।

You cannot copy content of this page