Varanasi : मजदूर की मिली लाश, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

Varanasi : खेवशीपुर में बंद ईंट भट्टे पर मजदूर की लाश मिली। पता चलने पर पहुंची लोहता पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि भगतपुर गांव (शिवपुर) के तेज बहादुर उपाध्याय का भट्टा है। इधर बीच भट्टा बंद चल रहा था। भट्टे पर झारखंड के रहने वाले गोविंद उर्फ गांगूर सिंह (28) के साथ चार-पांच मजदूर रहते हैं। मजदूरों ने बताया, बुधवार की दोपहर में गोविंद खेवशीपुर में देशी शराब के ठेके पर गया। देर रात तक शराब पीता रहा। सुबह जब कुछ मजदूर पास के ईंट भट्टे पर गए तो देखा गोविंद मरा पड़ा है। जिसके शरीर को कुत्ता और सियार बुरी तरह से नोच कर खा गये थे। एसओ राकेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि गोविंद की मौत कैसे हुई।