पेड़ से लटक रही थी मजदूर की लाश : लोगों के जानकारी देने पर पहुंची पुलिस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
Varanasi : सारनाथ थाना क्षेत्र में सरायमोहना घाट के पास श्रमिक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आस पास के लोगों ने पेड़ से उसकी लटकती हुई लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उताकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
श्रमिक की पहचान रामविलास उर्फ मूसे के रूप में हुई। लोगों ने बताया कि वह मजदूरी करता था। मामला आर्थिक तंगी और पारिवारिक विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है। सारनाथ पुलिस का कहना है कि एक श्रमिक ने फंदा लगाकर जान दे दिया है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई। आर्थिक तंगी से परेशान होकर जान देने की बात सामने आई है। फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।