खाली पड़े प्लाट में युवक की लाश मिली : पिता ने पुलिस को बताया- नशे का लती हो गया था बेटा, नहीं हुई थी शादी
Varanasi : बजरडीहा इलाके में खाली पड़े प्लाट में 30 साल के युवक की लाश मिली। पहुंची भेलूपुर पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।

युवक की शिनाख्त जक्खा के विक्की के रूप में हुई। सूचना मिलने शुक्रवार को पिता पूजन बिंद ने पुलिस को बताया कि विक्की नशे का लती था। घर से गायब रहता था। विक्की की शादी नहीं हुई थी।