प्राइवेट हॉस्पिटल में लाश का इलाज किया जा रहा था : परिवार के लोगों ने गंभीर आरोप लगाकर किया हंगामा, पुलिस ने समझा-बुझाकर संभाले हालात
Varanasi : चांदपुर स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद शव को आईसीयू में रखकर बिल बनाने का आरोप लगा कर परिजनों ने हंगामा किया।आरोप है कि अस्पताल के द्वारा परिजनों से शव के बदले लम्बी चौड़ी-रकम की मांग की जा रही है। जिसके बाद परिजनों ने अस्पातल में हंगामा किया।
जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले विष्णु देव चौधरी सिकंदराबाद में इंडियन आर्मी में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उनका छोटा भाई 20 वर्षीय बलराम चौधरी 7 जून को बलिया एक बारात में आया था।
गाड़ी पलट गई थी, जिसमें गम्भीर रूप से चोटिल होने पर अचेतावस्था में उसे एक निजी अस्पताल में एक एम्बुलेंस वाले के सलाह पर भर्ती कराया गया था। उनका आरोप है कि इलाज के नाम पर लाखों रुपए ले लिए गए लेकिन मरीज को होश तक नहीं आया।
मृतक के फुफेरे भाई सागर चौधरी का आरोप था कि बलिराम चौधरी की मृत्यु एक दिन पहले ही हो गई थी। बावजूद इसके अस्पताल के डाक्टरों द्वारा वेंटीलेटर पर रखकर उसका इलाज किया जाता रहा। उनके द्वारा हंगामा करने पर उसको मृत घोषित कर दिया गया।
मौके पर सूचना पाकर पहुमचे मंडुआडीह थाना प्रभारी निरीक्षक ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।