Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट 

ड्राइवर ने कहा लूट लिए रुपये : बोली पुलिस- लेन-देन का विवाद है, दोनों पक्ष थाने आए थे, जांच कर मुकदमा कायम किया जाएगा

Varanasi : नियैसीपुर राजापुर मोड़ के पास बुधवार की देर रात मालवाहक चालक से बाइक सवार चार बदमाश द्वारा 88700 रुपये लूट लिये जाने का आरोप लगाया गया है। राजातालाब पुलिस आपसी विवाद में मारपीट का मामला बता रही है।

मिर्जापुर कछवां के खैरा निवासी पंकज केसरी ने बताया कि उनके मालवाहक का चालक लालू यादव माल लादकर चुनार गया था। आरोप लगाया कि 88700 रुपये लेकर भुल्लनपुर ऑफिस पर आ रहा था।

आरोप के मुताबिक, नियैसीपुर राजापुर मोड़ के पास दो बाइक से चार लोग आये। गाड़ी का शीशा तोड़कर ड्राइवर से पैसा लूट ले गए। जानकारी ड्राइवर ने डायल 112 पर दी। SO राजातालाब रामाशीष ने बताया कि मारपीट का मामला था। लूट की सूचना दी थी। दोनों पक्ष थाने पर आए थे। तहरीर के आधार पर जांच कर मुकदमा कायम किया जाएगा।

You cannot copy content of this page