BHU : कर्मचारी स्वास्थ्य सेवा संकुल 30 जून तक बंद
Varanasi : बीएचयू परिसर स्थित कर्मचारी स्वास्थ्य सेवा संकुल को 30 जून तक बंद कर दिया गया है। बताया जाता है कि 22 जून को सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार से ग्रसित बीएचयू कर्मचारी चिकित्सकीय परामर्श के लिए पहुंचा था।
तीन दिन बाद कोविड-19 रिपोर्ट आने पर पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है। जिसके बाद संक्रमण मुक्त करने के लिए कर्मचारी स्वास्थ संकुल को 72 घंटे के लिए बंद कर दिया गया।