Mother’s Day Special : Social Sites की गलियों से बाहर निकल जादू की झप्पी देकर कहिए Love You मां
तकनीक के दौर में बदलते जा रहे प्यार और भावनाओं के मायने
Varanasi : वैलेंटाइंस डे, फादर्स डे, वूमंस डे और न जाने ऐसे और कितने ‘डे’ होते हैं पर इनमें से एक ‘मदर्स डे’ है जो दुनिया की हर मां को सलाम करता है। आज 10 मई को देश मदर्स डे मना रहा है। दुनिया में शायद ही कोई ऐसा है जो मां की महानता से अंजान हो। मां का नाम लेते ही दिल-दिमाग पर जो तस्वीर सामने आती है उसके आगे सिर खुद ब खुद नतमस्तक हो जाता है। वक्त बदला, हमारे आस-पास की हर चीज में बदलाव आए क्योंकि आज जमाना आगे बढ़ने का है, जो इस बदलते वक्त के साथ आगे नहीं बढ़ेगा वो थम जायेगा, उसकी प्रगति रूक जाएगी लेकिन वक्त की इस आंधी में न तो मां का प्रेम बदला है और न ही उसकी भावनाएं, उसकी ममता में आज भी किसी चीज की मिलावट नहीं है।
कोई दिन ऐसा नहीं जाता जिस दिन आपकी मां आपके बारे में न सोचें। हर दिन वो आपको खुश रखने की कोशिश करती हैं, लेकिन अपना प्यार जता नहीं पातीं। यूं तो मां के लिए बच्चों का पूरा जीवन ही समर्पित होता है लेकिन एक दिन ऐसा भी होता है जो पूरी तरह मां के नाम होता है। यह दिन उन्हें शुक्रिया करने का है, वो हमें इतने खूबसूरत संसार में लाईं, यह दिन उन्हें ये बताने के लिए कि वो हमारे लिए कितनी खास हैं।
प्यार सोशल साइट्स पर
तकनीक के दौर में आज प्यार और भावनाओं के मायने बदलते जा रहे हैं। लोगों के पास अपनों के लिए भले वक्त न हो पर सोशल साइट्स पर बिताने के लिए 24 घंटे भी काम पड़ जाते हैं। ऐसे में मदर्स डे-फादर्स डे जैसे दिनों के मायने अब मोबाइल और कंप्यूटर की स्क्रीन तक सिमट कर रह गए हैं। मां बच्चों के दो प्यारे बोल के लिए तरस कर रह जाती है और बच्चे अपना सारा प्यार सोशल साइट्स पर लुटा जाते हैं।

सोचिए
सोशल साइट्स पर हैप्पी मदर्स डे या फादर्स डे के प्यार भरे पोस्ट्स से तो पूरा साइट भरा रहता है, पर माता-पिता की बाहें उस प्यार से महरूम रह जाती हैं। सोशल साइट्स पर प्यार जताने वाले शायद ही कुछ ऐसे होंगे जो माता-पिता को गले लगाकर या मां की गोद में सिर रखकर इस दिन अपना प्यार प्रदर्शित करते होंगे। सोच कर देखिए, माता-पिता की ओर बढ़ा आपका एक कदम उन्हें वो खुशियां दे सकता है जैसे बरसों से तपते रेगिस्तान में किसी ने पानी की बौछार कर दी हो।
सोशल साइट्स की गलियों से बाहर निकलें
प्यार से संग गुजारे आपके चंद पल माता-पिता के जीवन जीने की ललक को और मजबूत कर देंगे और यकीन मानिए, सोशल साइट्स पर गुजारे चैबीस घंटे आपको वो आनंद की अनुभूति नहीं दे पाएंगे जो माता-पिता के गले लग कर गुजारे चैबीस पलों में आपको नसीब हो जाएगी। मदर्स डे पर सोशल साइट्स की फंतासी वाली गलियों से बाहर निकल मां को प्यार भरी जादू की झप्पी दीजिए और बोल डालिए लव यू मां।
लॉकडाउन में मातृ दिवस
वाराणसी की रहने वाली हर्षा नाथानी, अर्पिता दर्शानी, शिवांगी संदानी, शालिनी, अनन्या समेत अन्य लड़कियों ने मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए सामूहिक रूप से हैप्पी मदर्स डे कार्ड बनाकर अपनी मां को विश किया। उन्होंने लोगों को भी लॉक डाउन में घर में रह करने के लिए जागरूक किया।
