टैबलेट पा कर छात्रों के खिले चेहरे : मुख्य अतिथि ने कहा- आने वाले कल का भारत हैं युवा, तकनीकी जानकारी जरूरी
Varanasi : शिवपुर के एक कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तकनीकी प्रोत्साहन के लिए टैबलेट का वितरण शनिवार को कराया गया। टेबलेट वितरण मुख्य अतिथि इंद्रपुर वार्ड के सभासद राजेश पासी ने किया।
मुख्य अतिथि ने लाभार्थी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी मेहनत और लगन पूर्वक अध्ययन में संलग्न हों। युवा वर्ग कल के भारत की तस्वीर है। वितरण कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंधक अखिलेश श्रीवास्तव, प्रिंसिपल चंद्रमौली मिश्रा, कॉलेज के अध्यक्ष रवि कुमार तिवारी, अनुदेशक अजित पटेल और सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
