Breaking Crime Varanasi 

बेटे के घर पूजा में एमपी गया हुआ था परिवार : चोरों ने इत्मीनान से खंगाला घर, नकदी समेत लाखों रुपये के आभूषण पार, इस थाना क्षेत्र का मामला

Varanasi : कादीपुर क्षेत्र में चोरों ने बंद मकान को इत्मीनान से खंगाला। गुरुवार की सुबह पहुंचे परिवार के लोगों को चोरी की जानकारी हुई। पहुंची शिवपुर पुलिस जांच करके लौट गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, कादीपुर निवासी गुरुदयाल सेठ अपने परिवार संग रहते है। 03 सितंबर को वह परिवार संग मध्य प्रदेश गए हुए थे। वहां उनके बेटे ने मकान बनवाया है जिसकी पूजा थी। गुरुवार की सुबह वापस पहुंचे तो देखा मेन गेट का ताला टूटा हुआ। अंदर पहुंचे तो सभी कमरों में सामान फैला हुआ था और अलमारी खुली हुई थी। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

पत्नी जनकलली ने बताया कि, दो माह पूर्व ही अपने छोटे बेटे की शादी की थी। बताया कि उनके दोनों बहुओं का गहना और अलमारी में रखा हुआ कैश पैसा भी गायब है। कुल 3 लाख के आभूषण और 25 से 30 हज़ार रुपया गायब हुआ है। मौके पर पुलिस के साथ ही साथ स्निफर डॉग और फारेंसिक टीम के सदस्य पहुंचे और सभी कमरों की सघन तलाशी ली और साक्ष्य इकट्ठा किये।

You cannot copy content of this page