सुसाइड करने वाले छात्र के परिवार के लोग पहुंचे : छात्र से बेसुध, पिता बोले- एहसास नहीं होने दिया कि जान दे देगा
Varanasi : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बीएफए चतुर्थ के छात्र रविकांत शाह कै मौत की सूचना मिलने के बाद पिता दिलीप शाह, मां हीरामनी देवी और तीन बेटियों के साथ शनिवार की भोर में सीधे बीएचयू पुलिस चौकी पर पहुंचे। परिजनों के करुण रोदन से माहौल गमगीन हो गया।
एलआईसी एजेंट का काम कर बेटे को बड़े अरमान से बीएचयू पढ़ने के लिए भेजा था। इकलौता भाई खोने के बाद तीनों बहनों के भी चेहरे पर भाई को खोने का दर्द हर लोगों को घाव कर गया।जिसके बाद पंचनामा होने के शव लेकर शिवपुर पोस्टमार्टम हाऊस पहुंचे। इस दौरान रविकांत के साथ पढ़ने वाले छात्र भी मौजूद रहे। शव का पीएम होने के बाद शव को लेकर साहबगंज झारखंड वापस लौट गए। रविकांत परिवार की आर्थिक स्थित थोड़ा अच्छा न होने के कारण लगातार नौकरी के लिए परेशान रहता था।
रविकांत के पिता दिलीप शाह ने बताया कि बेटे से गुरुवार रात में बात हुई थी। बातचीत के दौरान कोई ऐसी बात न बताया और न ही जाहिर होने दिया। रक्षाबंधन पर घर आने के लिए बोला था। रविकांत पिछले माह घर गया था।रविकांत की एक बड़ी और दो छोटी बहनें है।