परिवार के लोगों ने हत्या किए जाने की बात कही : दो दिन से गायब युवक की खून से सनी लाश मिली, पुलिस कर रही जांच
Sanjay Singh
Varanasi : भिखारीपुर कला में अर्धनिर्मित प्लाट में बुधवार को ईंट के ढ़ेर में जयदीप उर्फ चीनी (30) की खून से सनी लाश मिली। परिवार के लोगों ने हत्या किए जाने की बात कही है। लाश मिलने की जानकारी पर इलाकाई पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची। जयदीप पुत्र स्व. फुलचंद भिखारीपुर कला गांव के निवासी थे। वह फर्नीचर का काम करते थे।
दो दिनों से वह घर से गायब थे। बड़े भाई गुरुप्रसाद राणा ने खोजबीन कर रहे थे। आज सुबह गांव के लोगों ने अर्धनिर्मित प्लाट में देखा एक युवक की खून से सनी लाश पड़ी है। पता चलने पर SO मंडुआडीह राजीव सिंह और BLW चौकी प्रभारी पहुंचे।
फॉरेंसिक टीम बुलाया गया। पहुंचे ADCP वरुणा प्रबल प्रताप सिंह ने बताया की पुलिस जांच कर रही है। पूछताछ के लिए पुलिस ने कुछ लोगों को उठाया है।
