थाने पहुंचे परिवार के लोगों ने पहचान की : रेलवे ट्रैक पर जिन दो लोगों की लाश मिली थी एक ही परिवार के थे
Varanasi : लोहता थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के सामने सोमवार की सुबह रेल ट्रैक पर दो व्यक्तियों की लाश मिली थी। दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। मंगलवार को परिवार के लोग थाने पर आए।
फोटो और कपड़ों से पहचान किए। परिवार के लोगों ने दोनों के हत्या की आशंका जताई है। मरने वाले दोनों लोगों की पहचान ग्राम रसुलहां थाना चौरी जिला संतरविदासनगर के सुक्खू (32) और फगुनी (35) के रूप में हुई है। दोनों एक ही परिवार के हैं। दोनों की पत्नियों ने पहचान किया। परिवार के लोगों ने बताया कि घर से बनारस किसी काम से जाने की बात कह कर निकले थे।