ट्रेन के आगे छलांग लगा महिला शिक्षामित्र ने दी जान : मोबाइल के जरिए हुई पहचान, पता चलने पर पहुंचे परिवार के लोग
Varanasi : मिर्जामुराद के बहेडवां गांव स्थित रेलवे क्रासिंग फाटक के निकट रेल लाइन पर शुक्रवार की देर रात नव बजे प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही ट्रेन के आगे मीरजापुर जिले के कछवां थानांतर्गत आही गांव निवासिनी निर्मला देवी (45) नामक महिला ने छलांग लगा जीवन की इहलीला समाप्त कर जान दे दी।
ट्रेन से कटकर महिला का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। सूचना पाकर खजुरी चौकी प्रभारी अभिषेक राय मौके पर पहुंचे। मृतका के पास मिले मोबाइल के जरिये उसकी शिनाख्त हुयी। सूचना पाकर पति श्यामरथी सिंह पटेल समेत स्वजन मौके पर पहुंच गये थे। खुदकुशी करने वाली महिला बंधवा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षमित्र के पद पर कार्यरत रही। महिला की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया। खुदकशी का कारण परिवारिक विवाद बताया जा रहा। स्वजनों के मुताबिक महिला अपरान्ह तीन बजे घर से निकली थी। मृतका को हर्ष नामक एक पुत्र व आकांक्षा नामक पुत्री हैं।