Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

G-20 समिट में शामिल होने काशी पंहुचा डेलीगेट्स का पहला जत्था : 17 को होगी पहली बैठक, स्थायी खेती और मोटे अनाज पर होगा मंथन

Varanasi : G-20 के पहले बैठक में शामिल होने के लिए डेलिगेट्स का पहला जत्था लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचा। जहां सभी मेहमानों को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस दौरान एयरपोर्ट के चेयरमैन बीसी सरोज डायरेक्टर अर्यमा सान्याल एवं बीजेपी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित अन्य अधिकारी वहां मौजूद रहे।

बता दें कि G-20 को लेकर काशी को सजाया गया है। एक ओर जहां दीवारों पर पेंटिंग की गयी है तो वहीं मदिरों को क्यूआर कोड से जोड़ा गया है। वहीं शनिवार को G -20 की बैठक मेंशामिल होने के लिए पहला जत्था वाराणसी के लाल बहादुर एयरपोर्ट पहुंचा। जहां सभी डेलीगेट्स का स्वागत अंगवस्त्रम और पुष्पगुच्छ देकर किया गया। वाराणसी में 17 से 19 अप्रैल तक की पहली बैठक होनी है, जिसको लेकर प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। मेहमानों के स्वागत के लिए काशी को भव्य एवं दिव्य रूप से सजाया गया है।

G-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए कनाडा और फ्रांस के डेलीगेट्स पहले जत्थे में काशी पहुंचे हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट पर शहनाई बजाकर सभी का स्वागत किया गया। वहीं शहनाई की धुन सुनकर विदेशी मेहमान मन्त्र मुग्ध हो उठे। बता दें कि G-20 की पहली बैठक 17 से 19 अप्रैल को होनी है। इस बैठक में मोटे अनाज और स्थायी खेती को लेकर मंथन किया जायेगा।

You cannot copy content of this page