दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक निकले दोस्त : महज 1500 रुपये के लालच में शाहिद को मार डाला था, इस वजह से मन में आई थी लालच, पुलिस ने दोनों हत्यारे साथियों का चालान किया
Varanasi : डोमरी में गंगा की रेती पर सोमवार की रात चंदौली के मुगलसराय कोतवाली थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी आटो रिक्शा चालक शाहिद (18) की लाश मिली थी। शाहिद के दो दोस्तों ने ही पैसों की लालच में गमछे से गला घोंट कर शहीद की हत्या की थी। लाश डोमरी के पास गंगा तट पर रेती में दबा दिया था।
पकड़े गए दोनों अभियुक्त मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत सेमरा गांव के रहने वाले राहुल पटेल और चंदन चौहान हैं। शनिवार को पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। शाहिद 17 मार्च से ही घर से गायब था। लाश 21 मार्च को डोमरी में मिली थी। रामनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम जांच में लगी थी।

पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने बताया कि पुलिस ने जब तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि शाहिद ने अंतिम बार अपने दोस्त राहुल पटेल से बात की थी। मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस किया गया। जहां शाहिद की लाश मिली थी उसी जगह राहुल के मोबाइल की भी लोकेशन मिली।
जिस जगह राहुल और चंदन ने साहिल की बाइक रेवा पचपेड़वा में फेंकी थी वहां भी राहुल के और चंदन के मोबाइल की लोकेशन मिली। दोनों से अलग-अलग पूछताछ की गयी। दोनों ने हत्या की बात कुबूल की।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि पूछताछ में राहुल ने बताया कि होली के पहले शाहिद ने बताया था कि उसे आज 7-8 हजार रुपये कहीं से मिलने वाले हैं। 17 मार्च की सुबह जब शाहिद ने यह बात बताई तो हम लालच आ गए। सोचा कि यह पैसा मिल जाएगा तो होली अच्छे से बीत जाएगी।
पैसा छीनने के लिए मैंने अपने साथ चंदन को पैसे का लालच दिया। शाहिद को शराब पीने के बहाने डोमरी रेती पर रात पर बुलाया।
शराब पीने के दौरान राहुल ने शाहिद का गमछे से पीछे से गला कस दिया। उसकी मौत हो गयी। शाहिद की जेब से 1500 रुपये मिले। लाश बालू में दबाकर दोनों ने उसका मोबाइल और घड़ी गंगा में फेंक दिया।

बाइक रात में ही दोनों ने चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवा पचपेड़वा में हाईवे किनारे नाले में गिरा दी। ऑटो रिक्शा से घर चले गए। शाहिद की जेब से मिले 1500 रुपये में से 1300 रुपये के कपड़े राहुल ने अपने लिए खरीदा। बाकी बचे 200 रुपये चंदन को दे दिया।