सक्रिय है जलसाजों का गिरोह : खाते से उड़ाए 98 हजार, मुकदमा दर्ज
Varanasi : शिवपुर थाना क्षेत्र के मीरापुर बसही निवासी शिवशंकर लाल के खाते से 98 हजार रुपये ठगी का मामला प्रकाश में आया है। शिवशंकर लाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि मेरा खाता ICICI बैंक में है। मेरे खाता नंबर 026501510882 से बीते 23 मार्च को 98 हजार रुपये फर्जी तरीके से निकाल लिए गए। जबकि मैंने न तो निकासी किया और न ही किसी को भुगतान किया। तीन अप्रैल को बेलेंश चेक किया तो 98 हजार रुपये खाते में कम था। पैसे निकासी की जानकारी बैंक के साथ साइबर सेल को भी दिया। शिवपुर पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।