डिरेल हो गई थी मालगाड़ी : जांच रिपोर्ट में पता चला हादसे की वजह, जिम्मेदारों पर हो सकती है कार्रवाई
Varanasi : कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर शनिवार को एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी। मालगाड़ी की बेपटरी होने की खबर से हड़कंप मच गया था। जांच बैठाई गई थी। अब जांच रिपोर्ट में लापरवाही की बात सामने आ रही है। रेलवे नियमों को दरकिनार करके बिना ब्लॉक लिए ही ट्रैक के पास से पोल शिफ्टिंग का काम कराया जा रहा था। संयुक्त जांच समिति ने संबंधित कार्यदायी संस्था और उसके सुपरवाइजर को जिम्मेदार बताया है। जिम्मेदारों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती है।
बता दें कि, कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर गत शनिवार को ओएचई शिफ्टिंग का काम चल रहा था। इसी बीच ऊंचाहार से धनबाद जा रही मालगाड़ी के आने की जानकारी मिली। आननफानन में मजदूर पोल को रस्सी के सहारे दूसरी तरफ खींचकर खड़े हो गए। मालगाड़ी अभी ट्रैक से गुजर ही रही थी कि पोल अचानक ट्रैक पर गिर गया। इससे 29 वां वैगन पटरी से उतर गया। इसकी जानकारी मिलते ही लोको पायलट ने मालगाड़ी को रोक दिया। राहत-बचाव कार्य में रेलवे की आठ टीमें लगाई गईं। रात 9:35 बजे रेलवे लाइन को ठीक कराकर ट्रेनों का संचालन शुरू कराया गया।
हादसे के बाद एडीआरएम लालजी चौधरी ने पूरे मामले की जांच रिपोर्ट सभी डिविजन से कराकर तत्काल देने को कहा था। यह जांच रिपोर्ट रविवार को उन्हें सौंप दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यदायी संस्था से जुड़े लोगों ने बिना ब्लॉक लिए काम शुरू करा दिया। पावर केबिन में सूचना तक नहीं दी। इस पर सुपरवाइजर ने भी ध्यान नहीं दिया। साफ कहा गया कि काम के दौरान रेलवे नियमों का पालन नहीं किया गया। एडीआरएम लालजी चौधरी ने कहा कि संयुक्त जांच समिति की रिपोर्ट आ गई है। इसमें कार्यदायी संस्था और सुपरवाइजर को जिम्मेदार ठहराया गया है। इनके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।