खुशियों भरा माहौल गम में तब्दील हुआ : लगाई थी मौत की छलांग, 13 साल के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत, NDRF की टीम ने लाश बाहर निकाला
Varanasi : गणेशपुर के तालाब में नहाते समय 13 साल के बच्चे की डूबकर मौत हो गई। मुर्दहा बाजार निवासी सनी अपने परिवार के लोगों के साथ शिवपुर के गणेशपुर में रहने वाली बुआ मुन्नी देवी के घर विवाह में आया था।
मंगलवार को बारात वापस आने के बाद वह अपने जीजा घनश्याम और अन्य लोगों के साथ तालाब में नहाने पहुंचा। घनश्याम के अनुसार, सनी उसके सामने ही छलांग लगाकर तालाब में गया।

काफी देर तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने बताया कि तकरीबन एक घंटा खोजने के बाद उन्होंने इसकी सूचना शिवपुर थाने को दी।
पुलिस ने एनडीआरएफ को बुलाया। तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद एनडीआरएफ ने सनी के शव को निकाला। दो भाई और एक बहन में सबसे छोटे सनी की मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। जहां कुछ देर पहले उत्सव का माहौल था वहीं मातम छा गया।



