पान की दुकान पर बैठा था पति, घर पहुंचे दो ठग : पत्नी को इस तरह गुमराह किया, इतने रुपए के गहने ले गए
Varanasi : पुराना रामनगर के रहने वाले नीरज चौरसिया उर्फ बबलू की रामनगर किले के पास पान की दुकान है। नीरज रविवार को दुकान पर बैठे थे, तभी उनके घर दो उचक्के पहुंचे। पत्नी शशि चौरसिया को तांबे और पीतल का बर्तन साफ करने का झांसा दिया।
शशि ने पहले तो इंकार कर दिया फिर एक पूजा के तांबे का लोटिया साफ करने को दिया। उचक्कों ने लोटिया साफ करके वापस कर दिया। फिर उचक्कों ने पैर का पायल मांगा और उसे साफ करके वापस कर महिला को विश्वास में ले लिया। महिला से सोने के गहने साफ करने का आफर दिया तो महिला ने इंकार कर दिया।
उचक्कों ने महिला के सामने साफ करने का विश्वास दिलाया तो महिला उचक्कों के झांसे में आ गई। कान का कर्णफूल और गले का मंगलसूत्र उतारकर दे दिया। उच्चकों ने अंदर से टिफिन लाने को बोला तो टिफिन लाकर दे दिया। उच्चकों ने उसमें पानी और गहने डालकर हिलाने के बाद महिला को दे दिया। फिर बोला दस मिनट बाद खोलना।
इस बीच महिला अपने देवर के लिए खाना निकालने लगी। थोड़ी देर बाद जब टिफिन का ख्याल आया तो उसे खोलकर देखा। टिफिन से गहने गायब देख महिला के होश उड़ गए। वह चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग जुट गए। लोगों ने उचक्कों को खोजना शुरू किया लेकिन तबतक दोनों फरार हो चुके थे। गहनों की कीमत लगभग पचास हजार के आस पास थी।