BHU में नहीं थम रही छेड़खानी की घटना : फिर एक छात्रा से बदसलूकी, नशे में धुत था आरोपी, छात्रों ने पकड़कर पीट दिया
Varanasi : महामना की पावन बगिया में छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला मंगलवार देर शाम का है जहां मधुबन में नशे में धुत एक युवक ने छात्रा से छेड़खानी कर दी। छात्रा की सूचना पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर आई और युवक को पकड़कर लंका पुलिस के हवाले कर दिया। इस बीच छात्रों ने छेड़खानी के आरोपी की जमकर धुनाई भी की।
महिला महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा के मुताबिक, वह अपने दोस्तों के साथ मधुबन में खड़ी थी। इसी दौरान नशे में धुत युवक आया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर गालीगलौज करने लगा। युवक की करतूत के बारे में प्रॉक्टोरियल बोर्ड को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक की पहचान सोनभद्र जिले के परही तिलौली कला, पटेहरा निवासी रवींद्र कुमार के रूप में हुई है। थाना प्रभारी अश्वनी पांडेय का कहना है कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड के माध्यम से छात्रा की तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज करके आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि जनवरी से फरवरी के बीच में बीएचयू परिसर में छात्रा से छेड़खानी की यह चौथी घटना सामने आई है। तीन मामलों में मुकदमा भी दर्ज हुआ है। याद होगा कि दिव्यांग छात्रा से छेड़खानी, फिर आरोपी की जमानत के बाद विद्यार्थियों ने कई दिनों तक आंदोलन भी किया था। इसके बावजूद भी परिसर में छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है।