बीएचयू में नहीं थम रही छेड़खानी की घटना: अब लिफ्ट देने के बहाने छात्रा से अश्लीलता, लंका थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
Varanasi : महामना की बगिया में छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। छात्राओं के साथ छेड़खानी का यह चौथा मामला सामने आया है। बुधवार शाम बीएचयू परिसर में दिव्यांग छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने युवक ने छेड़छाड़ कर दी। छात्रा का आरोप है कि न्यू गर्ल्स हॉस्टल से आर्ट्स फैक्लटी जाने के लिए लिफ्ट मांगी। युवक आर्ट्स फैक्लटी ले जाने के बहाने उसे एग्रीकल्चर ग्राउंड की तरफ ले गया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा। इतने में छात्रा ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोगों ने दौड़ कर युवक को पकड़ा और प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों को सौंप दिया। लंका इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि युवती के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।