घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया : शादी से लौट रही स्कॉर्पियो बिजली के खंभे से टकराई, बच्चे की मौत
Varanasi : चोलापुर थाने के जगदीशपुर गांव में शादी समारोह से लौट रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो अनयंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराते हुए सड़क किनारे मकान में घुस गयी। इस हादसे में 6 वर्षीय बच्चे की मौके पर मौत हो गयी। कई घायल हुए जिसमे से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिंधौरा थाना क्षेत्र में आयोजित शादी समारोह से वापस लौट रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो चोलापुर थानाक्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास विद्युत पोल से टकरा गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कार्पियो खंभे को तोड़ते हुए बगल में प्लाटिंग कि गई जमीन की नीव को तोड़ते हुए घर में घुस गई। इस टक्कर में स्कॉर्पियो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
गाडी में बैठे लोगों की चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकला जिसमे गौरव यादव पुत्र कमलेश यादव उम्र लगभग 6 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी और बाकी लोग घायल हो गए जिन्हे मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां गोलू यादव की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मासूम गौरव का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

