Breaking Varanasi ऑन द स्पॉट 

गंगा के रास्ते होगा पटना से काशी का सफर : इस महीने से डबल डेकर क्रूज चलाने की योजना, यात्री उठा सकेंगे जल मार्ग के सफर का लुफ्त

Varanasi : गंगा नदी से लंबी दूरी भ्रमण का रोमांचक सफर का आनंद उठाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही गंगा नदी के रास्ते पटना से वाराणसी के बीच रिवर क्रूज सेवा शुरू हो रही है। यह क्रूज पर्यटन व ऐतिहासिक स्थलों की सैर कराएगा। साथ ही वाराणसी के मनमोहक घाटों और घाट किनारे बने मंदिरों के भी दर्शन कराएगा। इसकी शुरुआत जुलाई से होगी। पटना से काशी की दूरी करीब आठ घंटे में तय होगी। इससे पर्यटन और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूए) ने पटना से वाराणसी के बीच जलयान संचालन के लिए सर्वे कराया है। साथ ही गति में आने वाली बधाएं दूर कर रहा है। सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो हर 15 दिन में यह जलयान पटना से वाराणसी आएगा। पटना के दीघा घाट से रवाना होकर वाराणसी के रविदास घाट पर लंगर डालेगा। इस जलयान में 300 यात्रियों के आवागमन की सुविधा रहेगी।

निदेशक ने बताया कि पीपीपी मॉडल के तहत यह सुविधा शुरू कराई जा रही है। यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से जलयान पर दो रेस्टोरेंट होंगे। यात्रियों की मांग पर रास्ते में पड़ने वाले प्रदेशों, शहरों और पड़ावों के प्रमुख स्थानों के व्यंजन भी उपलब्ध कराए जाएंगे। रो-रो वैसेल जलयान के रेस्टोरेंट में एक साथ 50 लोग बैठ सकते हैं। यात्रियों के मनोरंजन के लिए गीत-संगीत का बंदोबस्त किया गया है। यात्रियों के लिए घाट पर जेटी लगाई जाएगी। पर्यटकों की सुविधा के लिए दीघा घाट पर पार्किंग की सुविधा भी होगी।

You cannot copy content of this page