#Lockdown के बीच Varanasi में बड़े पैमाने पर हो रही थी शराब बिक्री, छह पेटी शराब संग सिपाही और पूर्व पार्षद का भाई पकड़ा गया

#Varanasi : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन के बीच शराब के गोदाम से शराब बेचने का धंधा चल रहा था। अवैध कारोबार के इस खेल का खुलासा मंगलवार को तब हुआ जब सारनाथ इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह को सूचना मिली कि सारंगतालाब चौराहे के पास लक्ष्मी मंदिर के समीप एक मैरिज लॉन में शराब बेची जा रही है। पहुंची पुलिस ने लॉन के एक कमरे में छापेमारी कर पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) के सिपाही प्रमोद कुमार, पूर्व पार्षद के भाई प्रवीण शुक्ला उर्फ पिंटू की निशानदेही पर मैरिज लॉन में खड़ी कार बरामद किया। दो लोग मौके से भाग निकले। हिरासत में लिए गए सिपाही ने बताया कि वह पांच दिन के अवकाश पर चल रहा है। पुलिस की पूछताछ में बोला कि मकबूल आलम रोड (कैंट) पर स्थित राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के लाइसेंसी शराब के गोदाम से लाकर वह शराब बेच रहा था। दौड़ाकर पकड़े गए पीआरवी के सिपाही प्रमोद कुमार और अकथा निवासी पूर्व पार्षद का भाई प्रवीण शुक्ला के कब्जे से बरामद की गई गाड़ी से छह पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।

उखड़ा था क्यूआर कोड का रैपर

दोनों को पकड़कर थाने लाया गया। पूछताछ शुरू हुई। पता चलते ही आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह, ट्रेनी आईपीएस सीओ कैंट मो. मुश्ताक सिहत अन्य अधिकारी पहुंचे। बोतल चेक की गई तो क्यूआर कोड का रैपर उखड़ा था, ताकि यह न पता चले कि किस गोदाम या दुकान की शराब है। पुलिस ने कड़ाई की। पूरा मामला खुल गया। दोनों की निशानदेही पर मकबूल आलम रोड पर सांस्कृतिक संकुल के पास एक गोदाम में छापेमारी हुई।

किया जा रहा स्टॉक का मिलान

मौके से रुपये की बरामदगी हुई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि लॉकडाउन के बीच इतने रुपये कहां से आए। गोदाम में छापेमारी की जानकारी पर मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। आबकारी विभाग के लोग प्रकरण की जांच कर रहे हैं। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि गोदाम में पड़े शराब के स्टॉक का मिलान किया जा रहा है।

कैंट और सारनाथ थाने में दर्ज हुए अलग-अलग मामले

सीओ कैंट मो. मुश्ताक ने बताया कि इस प्रकरण में कैंट और सारनाथ थाने में अलग-अलग मामले दर्ज किये गए हैं। कैंट पुलिस ने राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, उसके दामाद विनोद, नौकर बच्चेलाल मौर्या, एक कंप्यूटर ऑपरेटर व अन्य अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सारनाथ पुलिस ने सिपाही सहित पांच के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। सिपाही के साथ दो अन्य युवक भी थे। दोनों फरार हो गये हैं। उनकी तलाश की जा रही है। शराब गोदाम पर मौजूद लोग 38 लाख रुपयों का कोई हिसाब नहीं दे सके। देर रात तक शराब का मिलान होता रहा।