मकान का ताला रुपये और गहने चोरी : पुलिस को दी गई जानकारी
Varanasi : लोहता क्षेत्र के भरथरा गांव में सोमवार की रात चोर सुनील गुप्ता के मकान का ताला तोड़ कर आलमारी में से दो मंगलसूत्र, दो चांदी की पायल, बिछिया, एक सोने की अंगूठी और 31000 रुपए चुरा ले गये। सुनील पत्नी के साथ गाजीपुर अपने पैतृक घर गये थे।
मंगलवार को को पड़ोसी ने फोन करके बताया कि मकान में चोरी हुई है। सुनील ने मकान पर पहंचकर देखा तो घर का ताला टूटा था। सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था।
उन्होनें चोरी होने की लिखित सूचना थाने पर दे दिया है। पीड़ित के अनुसार, चोरी लगभग एक लाख की है। सूचना पाकर मौके पर लोहता पुलिस गई और जांच कर कर चली आई।