प्रेमी युगल हाथ बांध कर गंगा में साथ कूदे थे : सामनेघाट क्षेत्र में उतराई मिली डेड बॉडी, पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Varanasi : बीते सोमवार को डाफी स्थित विश्वसुंदरी पुल से युवक और युवती ने एक साथ छलांग लगा दी थी। एक दूसरे के हाथ दुपट्टे से बांधकर लिपटते हुए दोनों गंगा में कूद गए और तेज धार में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को युवक की बाइक पर रखे बैग से मिले मोबाइल और कुछ दस्तावेज के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई थी। गोताखोरों को बुलवाकर बनारस से चंदौली तक दोनों की तलाश कराई गई, लेकिन पता नहीं चला।
बुधवार की सुबह दोनों प्रेमी युगल का डेड बॉडी सामनेघाट परमहंस आश्रम के सामने गंगा में उतराई मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर मृतक रणजीत यादव के पिता रामवृक्ष यादव परिजनों के साथ पहुंचे। शव मिलने की जानकारी के बाद किशोरी के परिजन भी मौके पर पहुंचे।
चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के निवासी युवक का वाराणसी के रोहनिया निवासी युवती से प्रेम संबंध था। मौसी के घर आते-जाते दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई। युवक के परिजनों का कहना है कि इस बात की जानकारी जब युवती के घरवालों को हुई तो उन्होंने आपत्ति जताई। आशंका है कि इसी बात से नाराज होकर दोनों विश्वसुंदरी पुल पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ देर दोनों आपस में विवाद करते रहे। फिर दोनों ने अपना एक-एक हाथ दुपट्टे से बांध लिया। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले दोनों ने गंगा में छलांग लगा दी। रात में अंधेरा होने के कारण गोताखोरों को तलाश रोकनी पड़ी। वहीं बनारस के घाटों के अलावा चंदौली तक दोनों की तलाश कराई गई परन्तु सफलता नहीं मिली। आज सामनेघाट क्षेत्र में दोनों का शव गंगा में उतराया मिला। रमना चौकी प्रभारी अंशुमान सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।