मंदिर में तोड़फोड़ करने वाला पकड़ा गया : थाने में पड़ी थी तहरीर, पुलिस के साथ मंदिर कमेटी के लोग भी कर रहे थे तलाश

Varanasi News : पिंडराई के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ करने के आरोपी को पुलिस ने लिया पकड़ लिया। पिंडराई के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में मूर्तियों के सुरक्षा कवच को तोड़ते समय आरोपी पिंडरा निवासी सुजीत कुमार को मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा मौके से पकड़ कर फूलपुर पुलिस को सौंपा गया।

हिंदूवादी नेता गौरीश सिंह के साथ कमेटी के सदस्यों ने इसकी तहरीर थाना फूलपुर को दी। कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इसके पहले भी पिछले तीन माह में चौथी बार मंदिर पर चोरी व तोड़फोड़ की घटनाएं हो चुकी है। गौरीश सिंह ने बताया कि 03 जुलाई को भी उक्त मंदिर में तोड़फोड़ व चोरी की तहरीर फूलपुर थाने पर दिया गया थी।

ग्रामीण और मंदिर कमेटी के लोग बराबर ध्यान दे रहे थे कि कौन बार-बार मंदिर पर ही आकर घटना करता है। आज पुनः तोड़फोड़ के उद्देश्य आए आरोपी पर मंदिर कमेटी के लोगों और ग्रामीणों की नजर पड़ गई। आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। इस मौके पर रिशु सिंह, विनय सिंह, मरजाद सिंह, शैलेंद्र पाठक व रिंकू पाठक सहित दर्जनों हिंदूवादी कार्यकर्ता फूलपुर थाने पर मौजूद रहे।
