Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

मायके आई विवाहिता हुई फरार: प्रेमी संग जेवरात लेकर भागी, मामला दर्ज

Abhishek Tripathi

Varanasi News : पिंडरा बड़ागांव थाना क्षेत्र के एक बाजार में ससुराल से अपने मायके आयी एक विवाहिता को एक युवक अपने साथ भगा ले गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब उक्त विवाहिता का कही पता नही चला तो विवाहिता के पिता ने स्थानीय थाने पर पहुंचकर थाना क्षेत्र के बाजार निवासी एक युवक के नाम थाने में लिखित तहरीर दिया है।

इस दौरान विवाहिता के पिता ने पुलिस को बताया कि मै अपने लड़की को उसके भदोही स्थित ससुराल से बीते 27 जून को विदा करा कर घर ले आये थे। घर आने के बाद बीते रविवार की रात लगभग एक बजे मेरे ही बाजार निवासी युवक मेरी लड़की को बहला फुसला कर घर से भगा ले गया। घर से जाते समय मेरी लड़की अपने साथ घर में रखे अपनी जेवरात के साथ सैतालिस हजार रुपये भी लेकर चली गयी ।

You cannot copy content of this page