Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

घर से गायब अधेड़ की रेल से कटकर मौत : भाई ने कहा ठीक नहीं थी दिमागी स्थिति, लोगों के बताने पर पुलिस को पता चला

Varanasi : चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहां के बरबसपुर गांव के पास स्थित रेललाइन पर बुधवार की रात सुल्तानपुर (सारनाथ) निवासी शिवमूरत यादव पुत्र स्वर्गीय हरदेव यादव (50) की किसी अज्ञात रेलगाड़ी से कटकर मौत हो गई। गुरुवार को सुबह टहलने वालों ने क्षत विक्षत शव देखा तो सुल्तानपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नवीन कुमार सिंह को सूचना दी।

ग्राम प्रधान ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों ने कपड़े, चप्पल आदि से उनकी पहचान की और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर राजीव सिंह मौके पर पहुंचे।

मृतक के बड़े भाई रामसूरत यादव ने लिखित तहरीर में बताया कि उसका भाई दिमागी रूप से ठीक नहीं था। सायंकाल से ही घर से निकला था। सम्भवतः रात में ही दुर्घटना हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

You cannot copy content of this page