अधेड़ दुकानदार ने आत्मघाती कदम उठाया : फांसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस कर रही जांच
Varanasi News : अधेड़ दुकानदार ने आत्मघाती कदम उठाते हुए सोमवार की देर रात खुदकुशी कर ली। इलाकाई पुलिस जांच कर रही है।

पहाड़ी एरिया में देर रात प्यारेलाल यादव (52) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

प्यारेलाल यादव परिवार के साथ रहकर पहाड़ी क्षेत्र में ही चाय की दुकान चलाते थे।

देर रात परिजनों ने देखा कि प्यारेलाल कमरे में पंखे के हुक के सहारे फांसी से लटक रहे हैं। परिजन उन्हें लेकर निजी हॉस्पिटल भागे लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंचे BLW चौकी इंचार्ज ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया। पुलिस ने लाश कब्जे में लिया।