अपराध उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

हाईवे पर दिनदहाड़े ऑटो सवार महिला का पर्स छीना: ₹20,000 और 2 लाख के गहने ले उड़े बदमाश

पंकज मिश्रा

वाराणसी, रोहनिया: वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अपराध का दुस्साहसिक मामला सामने आया है। बुधवार को भदवर चौकी अंतर्गत एक मेडिकल कॉलेज के समीप हाईवे पर अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने चलती ऑटो से एक महिला का पर्स छीन लिया। पर्स में करीब ₹20,000 नगद और करीब 2 लाख रुपये कीमती गहने थे। पीड़िता, वंदना पाठक, इलाहाबाद में एक मांगलिक कार्यक्रम से लौट रही थीं और सरेहुआ सकलडीहा चंदौली जा रही थीं।

घटना का विवरण


वंदना पाठक अपने पिता प्रेम शंकर पांडेय, चचेरे भाई विपिन, और चाची मुन्नी देवी के साथ मोहनसराय चौराहे से ऑटो में सवार होकर घर की ओर जा रही थीं। जैसे ही ऑटो मेडिकल कॉलेज के पास पहुंची, बाइक सवार बदमाशों ने तेजी से चलती ऑटो से पर्स छीन लिया और भदवर चौराहे की तरफ फरार हो गए। प्रेम शंकर पांडेय ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश तेजी से भाग निकले।

पर्स में थीं ये चीजें

  • ₹20,000 नगद
  • मंगलसूत्र
  • एक जोड़ी पायल
  • एक चेन
  • पांच सोने की अंगूठियां

पुलिस मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अब पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके।


अखरी में पल्सर सवार बदमाशों ने व्यवसायी से सोने की चेन लूटी

वहीं, रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत खनाव बाजार में बुधवार सुबह एक और लूट की घटना हुई। पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने हार्डवेयर व्यवसायी बृजपाल गुप्ता के गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए।

घटना का विवरण


सुबह करीब 8 बजे बृजपाल गुप्ता अपने घर के सामने कुर्सी पर बैठे थे। तभी पल्सर बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। एक बदमाश पता पूछने के बहाने उनके पास आया, जबकि दूसरा बाइक पर बैठा रहा। मौका पाकर बदमाश ने झपट्टा मारकर बृजपाल गुप्ता के गले से चेन नोच ली। बृजपाल ने बदमाश का हाथ पकड़ लिया, लेकिन बदमाश ने ब्लेड से वार कर उनके हाथ को जख्मी कर दिया और फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही एडीसीपी टी. सरवरन, एसीपी संजीव शर्मा, और थानाध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।


पुलिस जांच जारी


दोनों घटनाओं में पुलिस गहनता से जांच कर रही है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ ही संभावित आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related posts